प्र
. संस्कृत में "आप" शब्द को हिंदी में क्या कहते हैं ?
. “पानी” । संस्कृत में पानी के लिये अन्य शब्द हैं - जल, सुधा, तोय, सलिल, पाय, उदक, वारि, अम्बु ।

व्याकरण शास्त्र के मुख्य रचयितामुद्रणई-मेल
प्र. संस्कृत व्याकरण शास्त्र के मुख्य रचयिता कौन है ?
. महर्षि पाणिनी । उनकी रचित "अष्टाध्यायी" संस्कृत व्याकरण का प्रमुख ग्रंथ माना जाता है ।

कालिदास रचितमुद्रणई-मेल

प्र
कालिदास रचित प्रमुख काव्यों के नाम क्या है  ?उ.
 रघुवंशम्, कुमारसंभवम्, मेघदूत, ऋतुसंहार ।

नचिकेता की कहानीमुद्रणई-मेल

प्र
. नचिकेता की कहानी कौनसे उपनिषद में आती है ?
उ. कठोपनिषद

लोकभोग्य रामायणमुद्रणई-मेल
प्र. संत तुलसीदासजी की कौन-सी रचनाने लोकभोग्य रामायणका स्थान लिया ?
उ. रामचरितमानस, जिसके सुंदर छंदोंने सामान्य जनमानस में विशेष स्थान बना लिया ।

“स्वराज्य” स्वप्नमुद्रणई-मेल
प्रमहाराज शिवाजीके “स्वराज्य” स्वप्नको किस संत पुरुषकी सहायता मिली ?
. स्वामी समर्थ रामदास की । उन्होंने गाँव गाँव घूमकर निष्ठावान वीरपुरुषों को तैयार किया ।

“वेद” का सामान्य अर्थमुद्रणई-मेल
प्र. “वेद” का सामान्य अर्थ क्या होता है ?
. “वेद” याने “विचार” । विचारपूजन वैदिक धर्म का वैशिष्ट्य रहा है ।
  
“मनुष्य” शब्दमुद्रणई-मेल
प्र. संस्कृतमें “मनुष्य” शब्द किस ऋषिके नाम पर से बना ?
. महर्षि मनु के नाम से । मानव सभ्यता व संस्कृतिको सँवारनेवाले वे प्रथम महर्षि माने जाते हैं, इस लिए “मनोरपत्यः मनुष्यः” (महर्षि मनुके वंशज) – उनके बताये रास्ते पर चलनेवाले ऐसी मनुष्य शब्दकी व्युत्पत्ति है ।
 
श्रीमद् आद्य शंकराचार्यमुद्रणई-मेल
प्र. श्रीमद् आद्य शंकराचार्य ने भिन्न भिन्न संप्रदायोंको एक करने कौन-सी पूजा दी ?
. पंचायतन पूजा । इसमें अपने श्रद्धास्थानको इष्टदेवके रुपमें केन्द्रमें रखकर, अन्य देवी-देवताओं को भी आदरपूर्ण स्थान देना होता है ।
 
श्री ग़णेशमुद्रणई-मेल
प्र. सर्वदा प्रथम पूजे जानेवाले श्री गणेश किसके प्रतीक है ? 
उ. श्री गणेश “आदर्श नेता” के प्रतीक हैं । गण के नायक होने से वे गणपति कहलाये । उनकी संपूर्ण पौराणिक कहानी, और शरीर रचना इत्यादि हर बात प्रतीकात्मक (symbolic) है ।
 
श्री महावीरमुद्रणई-मेल
प्र. श्री महावीर का मूल नाम क्या था ? उनका नाम महावीर क्यों पडा ?
उ. वर्धमान । दूसरोंके मुकाबले अपने आप पर विजय पानेमें अनेक गुना ज़ादा शौर्यकी आवश्यकता होती है; आत्मविजयी होनेके कारण वे महावीर कहलाये ।
 
श्रीकृष्ण पर ऐतिहासिक ग्रंथमुद्रणई-मेल
प्रश्रीकृष्णके जीवन पर पुरातन ऐतिहासिक ग्रंथ कौन-सा है ?
. श्री वेदव्यासजी रचित “हरिवंश” जिसे “उत्तर महाभारत” भी कहा जाता है ।
 
राजधर्मका उपदेशमुद्रणई-मेल
प्र. महाभारतमें भीष्मने युधिष्ठरको किये हुए राजधर्मका उपदेश किस पर्वमें है ?
उ. महाभारतके “शांति पर्व” प्रकरणमें ।
  
 
श्रीमद्भगवद्गीतामुद्रणई-मेल
प्रश्रीमद्भगवद्गीता महाभारत के कौन-से पर्वमें बतायी गयी है ?
. भीष्मपर्व में । महाभारतके युद्धका वह प्रकरण जिसमें पितामह भीष्मने कौरवोंका नेतृत्व किया था ।
 
प्रथम और अंतिम संस्कारमुद्रणई-मेल
सामान्य - प्रश्नोत्तरी

प्र. वैदिक संस्कार-विधि अनुसार प्रथम और अंतिम संस्कार कौन से ?
. गर्भाधान संस्कार (गर्भ स्वरुपमें जीव हो तब), और अंत्येष्टि संस्कार (मृत्युके पश्चात् स्थूल देहका त्याग किये हुए जीव पर) ।
 
चतुर्विध आश्रममुद्रणई-मेल
प्र. वैयक्तिक उन्नतिके चतुर्विध आश्रम कौन से ?
. ब्रह्मचर्याश्रम, गृहस्थाश्रम, वानप्रस्थाश्रम, संन्यासाश्रम ।
 
श्रीमद्भगवद्गीतामुद्रणई-मेल
प्रश्नोत्तरी

प्र
. श्रीमद्भगवद्गीता पर प्राकृतिक भाषामें प्रथम टीका किसने की ?
. संत ज्ञानेश्वरने मराठी भाषामें की; ज्ञानेश्वरी ।
प्र. गुरु गोविंदसिंह का जन्म कहाँ हुआ था ?
उ. पटना, बिहार

गौपथ ब्राह्मणमुद्रणई-मेल
प्र. गौपथ ब्राह्मण (ग्रंथ) किसका भाग है ?
उ. अथर्व वेद का ।

व्युत्पत्ति शास्त्रमुद्रणई-मेल
प्र. वैदिक शब्दों और पदों की व्युत्पत्ति (गहन अर्थ) कौन-से वेदांग में पायी जाती है ?
उ. “निरुक्त” में । वैदिक वाङ्ग्मय में छे वेदांग कहे गये हैं - शिक्षा, कल्प, निरुक्त, छंद, व्याकरण और ज्योतिष । बिना इनका अभ्यास किये, मूल वेदों को समज पाना कठिन है ।

भीष्म पितामहमुद्रणई-मेल
प्र. महाभारत के भीष्म पितामह का मूल नाम क्या था ?
. देवव्रत, जो महाराज शांतनु और गंगा के पुत्र थे । पितृभक्ति को प्राधान्य देकर, अद्वितीय प्रतिज्ञा करने के कारण उनका नाम भीष्म पडा ।
प्र. वैदिक विचार एवं योग का तत्त्वज्ञान, जगत के समक्ष रखने के लिए महर्षि अरविंद ने कौन-सा मासिक सुरु किया ?
. “आर्य” । आर्य याने मूलभूत प्रकृति से उपर उठना; मनुष्यत्व से दिव्यता की ओर तीव्रतापूर्वक आगे बढना ।

अर्जुन के नाममुद्रणई-मेल
प्र. गीता में आनेवाले अर्जुन के और तीन नाम बताइये । 
. पार्थ – पृथ्वी का पुत्र
   सव्यसाची – बायें हाथ से भी कुशल धनुष चलानेवाला
   गुडाकेश – नींद को जीतनेवाला

शिकागो सर्व-धर्म परिषदमुद्रणई-मेल
प्र.  १८९३ की शिकागो सर्व-धर्म परिषद में, भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था ?
उ.  स्वामी विवेकानंद ने

महान सतीमुद्रणई-मेल
प्र.  वह महान सती कौन थी, जिसने साधना द्वारा यमराज से अपने मृत पति सत्यवान को पुनः प्राप्त किया ?
.  सावित्री

"पञ्चतंत्र" के रचयितामुद्रणई-मेल
 
प्र. बच्चों की सुप्रसिद्ध कहानियाँ "पञ्चतंत्र" के रचयिता कौन है ?
. श्री विष्णुशर्मा

गणेश चतुर्थीमुद्रणई-मेल

प्र.
 गणेश चतुर्थी उत्सव की तिथि कौनसी है ?
उ.  भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी

"श्रीमधुराष्टकम्" की रचनामुद्रणई-मेल
सामान्य - प्रश्नोत्तरी
प्र. मधुराभक्ति का उत्तम स्तोत्र "श्रीमधुराष्टकम्" की रचना किसने की ?
.  श्रीमद् वल्लभाचार्य

त्रिवेणी संगममुद्रणई-मेल

प्र
. त्रिवेणी संगम किन तीन नदियों का संगम है, और यह भारत के कौनसे शहर में स्थित है ?
. गंगा, यमुना और सरस्वती नदियाँ, जो इलाहाबाद शहर यानि प्रयाग में मिलती हैं ।

कछुए का स्वरुपमुद्रणई-मेल

प्र
. भगवान विष्णु के कौनसे अवतार ने कछुए का स्वरुप धारण किया था ?
.  कूर्म अवतार । संस्कृत में कछुए को कूर्म कहते हैं ।

वेद के चार भागमुद्रणई-मेल
प्रविषय-वस्तु की दृष्टि से वेद के चार भाग कौनसे हैं ?
. संहिता, ब्राह्मण, आरण्यक, और उपनिषद

Popular posts from this blog

Learner's Diary

भारतीय ज्ञान परंपरा ओलंपियाड 2025 Indian Knowledge System Olympiad 2025